(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
Astronaut शुभांशु शुक्ला: अंतरिक्ष यात्री सोमवार को अपने गृह नगर लखनऊ पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने डेढ़ साल के बाद अपनी मां से मुलाकात की। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ उनका होम टाउन है। एयरपोर्ट पर अगवानी करने के लिए महापौर और डिप्टी सीएम पहुंचे। शहीद पथ होते हुए वह सीएमएस स्कूल पहुंचे। जहां उनका अभिनंदन हुआ।


अपने परिवार के साथ शुभांशु शुक्ला। एयरपोर्ट से खुली गाड़ी में निकले।


अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहजनपद पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ लखनऊवासी उनके स्वागत को आतुर हैं। उनके मोहल्ले त्रिवेणी नगर में जश्न का माहौल है। लखनऊ शहर में चारों ओर ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर्स लगे हैं।

हाथों में तिरंगा लेकर स्कूली बच्चों ने शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में किया अभिनंदन
इन रूटों पर डायवर्जन लागू
- दिलकुशा तिराहा रेलवे क्रासिंग से पायनियर तिराहा से वाहन पिपराघाट गोल चक्कर तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन दिलकुशा चौराहे से अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे।
- पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जी-20 तिराहा शहीद पथ की ओर जाने वाले वाहन पायनियर तिराहा, दिलकुशा चौराहा से अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे।
- जी-20 तिराहा शहीद पथ से पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा या गोमतीनगर की ओर जाने वाले वाहन हुसाड़िया जीवन प्लाजा, शहीद पथ होते हुए जाएंगे।
- जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-7 से कावेरी अपार्टमेंट तिराहा, डीपीएस स्कूल तिराहा की ओर जाने वाले वाहन जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-1, 2 की तरफ से दयाल पैराडाइज चौराहा होते हुए जाएंगे।
- शहीद पथ सर्विस रोड से हेल्थ सिटी विस्तार चौराहा की ओर से डीपीएस जाने वाले वाहन यातायात हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सामने से होते हुए मैकूलाल तिराहा से दाहिने शहीद पथ सर्विस रोड होकर जाएंगे।
- मैकूलाल तिराहा से गोमतीनगर विस्तार थाना की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।