UP: कलेक्ट्रेट में छात्र नेताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की, तिरंगा यात्रा निकाल किया प्रदर्शन; खाद-सड़क की मांग

Ballia News: यूपी के बलिया जिले में कलेक्ट्रेट में उस वक्त अफतराफरी होने लगी जब भारी संख्या में छात्र तिरंगा लेकर चले आएं। उन्हें रोकने के लिए पुलिस खड़ी हो गई लेकिन छात्र नेता डीएम से मिलने की मांग पर अड़े रहे।पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर छात्र/ छात्र नेताओं ने सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा सतीशचंद्र कालेज से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान छात्रनेताओं और पुलिसकर्मियों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद छात्रनेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह ‘झुन्नू’ ने कहा कि पूरा जनपद बाढ़ में डूबा हुआ है। राहत सामग्री के नाम केवल खानापूर्ति की गई है। जनपद में बिजली, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।छात्रनेताओं ने जिलाधिकारी से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। अरविंद गोंडवाना ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद गोंड खरवार जाति को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग

छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि समितियों पर खाद नदारद है। इसके चलते किसान निजी दुकानों से खाद खरीदने को विवश हैं। जिलाधिकारी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि अगर विश्वविद्यालय द्वारा नियमावली जारी कर और महाविद्यालय से तिथि प्राप्त होती है, तो चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य मांगो पर भी त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

संचालन छात्र नेता धनजी यादव ने किया। इस मौके पर छात्र नेता अविनाश सिंह नंदन, मिथिलेश यादव मोती, अनुपम उपाध्याय, आदित्य योगी, रितेश पांडेय, प्रमोद यादव, विश्वकर्मा साहनी, हरेंद्र यादव, छोटू उपाध्याय, अंकित ओझा, लक्ष्मी यादव, नीरज प्रताप सिंह, शिवा पासी, राज भारती, विशाल पाठक सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्र नेता मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *