(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ गोविन्द प्रजापति
लखनऊ के आलमबाग स्थित आरडीएसओ अस्पताल में टीबी की रोकथाम और उपचार के लिए भारत के सभी प्रदेशों में टीबी तथा क्षय रोग की रोक थाम के लिए लोगों तक जन जगरूकता अभियान बडें जोर शोर से चलाया जा रहा है । यह कार्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी टीबी की रोक थाम के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि भारत में इस बिमारी का कही नामों निशान ना रह जाये इसके लिए काफी अथक प्रयास किया जा रहा है
और यह प्रयास बहुत अधिक प्रतिशत तक सही साबित भी हो गया है । हमारा लक्ष्य यह है कि हम इसकों जड़ से समाप्त कर दे इसके लिए हम लोंग पहले से ज्यादा जागरूक हो गयें है। ड़िजिटल विज्ञापन के माध्यम से भी लोंगों को जागरूक किया जा रहा है इसी को देखते हुए आरडीएसओ द्वारा टीबी की रोकथाम और उपचार के लिए जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है । और उसके अथक प्रयास कर रहा है इस दिशा में और टीबी उन्मूलन पर 100 दिवसीय सघन अभियान के अंतर्गतए आरडीएसओ अस्पतालए लखनऊ द्वारा दिनांक 02.01.2025 को एक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के दौरान आरडीएसओ के निवासियों को टीबी के लक्षणों और उसके उपचार के बारे में जागरूक किया गया। डॉ0 कमल किशोर ,सीएमओ और डॉ0 अनुज कुमार सिंह तथा अन्य लोंग उपस्थित होकर इस बीमारी के बारे में उपयोगी जानकारी दी और ली।
