RDSO में सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 की शुरुआत


(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
आरडीएसओ ने 18 अगस्त से 17 नवम्बर तक “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय के साथ सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 की शुरुआत की है।
इस अवसर पर सतर्कता निदेशालय द्वारा “आरडीएसओ में उत्कृष्टता हेतु प्रणाली सुधार” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें आरडीएसओ के सतर्कता निदेशालय के अधिकारीयों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। इसमें नमूना परीक्षण को सरल बनाने, विक्रेता प्रबंधन को सुदृढ़ करने, रेलवे बोर्ड की रोटेशन नीतियों को लागू करने तथा “निरंतर सुधार (Kaizen)” की अवधारणा को बढ़ावा देने जैसे उपायों पर प्रकाश डाला गया।
इस सत्र में लखनऊ सहित मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर और भोपाल स्थित आरडीएसओ इकाइयों से लगभग 385 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। यह अभियान आरडीएसओ की ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *