अंतरिक्ष यात्रा से लौटे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ के लोकभवन में किया गया अभिनंदन

शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप शुरू करेगी सरकार, सीएम योगी की घोषणा

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
अंतरिक्ष यात्रा से लौटे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ के लोकभवन में अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उनके माता-पिता व परिजनों को सम्मानित किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि से देश का सम्मान बढ़ा है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की ताकत को दुनिया ने देखा है। उन्होंने घोषणा की कि यूपी सरकार शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ करेगी।

सीएम योगी ने कहा कि ये हमारे देश के लिए आज की ही सफलता नहीं है बल्कि उस विरासत का हिस्सा है जो कि हमारे जीन्स में पहले से ही मौजूद है। ये हमारे देश की अविश्वविसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन है। शुभांशु का अनुभव हमारे देश के अंतरिक्ष के क्षेत्र से जुड़े अन्य मिशन में मदद करने वाला साबित होगा। उनके अनुभवों से हमारी नई पीढ़ी सीखेगी। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह फील्ड अभी तक हम लोगों के लिए अछूता था। जलवायु परिवर्तन से पूरी दुनिया जूझ रही है। कहीं बारिश तो कहीं सूखा है। फसलचक्र पर असर पड़ रहा है। आकाशीय बिजली से भी जनहानि होती है। इस दिशा में हम बेहतरीन प्रबंधन कर सकते हैं। यह अवसर ग्रुप कैप्टन शुभांशु के रूप में हमारे पास है। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम हमारे देश के युवाओं के लिए साइंस और टेक्नालॉजी में नये अवसर खोलेगा। 

सीएम योगी ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 18 दिनों में शुभांशु ने 300 से भी अधिक बार पूरी पृथ्वी की परिक्रमा की है। ऐसे बहुत सारे लोग लखनऊ में रहते हैं जो कि अपने पूरे जीवन में पूरा लखनऊ भी नहीं घूम पाते हैं। शुभांशु ने पूरी पृथ्वी की परिक्रमा की। यह अद्भुत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चेयरमैन वी नारायणन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शुभांशु यूपी के पहले नागरिक हैं जिन्होंने अंतरिक्ष तक की यात्रा तय की जो कि हमारे देश के लिए गर्व की बात है। सीएम योगी ने कहा कि शुभांशु के पिता यूपी सरकार के कर्मचारी रहे हैं। उनके संस्कारों के कारण ही शुभांशु ने यह उपलब्धि हासिल की है।

शुभांशु ने कहा कि हमने अंतरिक्ष में कई प्रयोग किए। ये हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। अंतरिक्ष में रहना एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। वहां गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है इसलिए शरीर पर दबाव पड़ता है। मिशन को सफल बनाने के लिए हमारे साथ एक बड़ी टीम काम करती है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने का स्वर्णिम समय है। आने वाले समय में हमारा देश कई और अंतरिक्ष और चंद्र मिशन में शामिल होगा। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शुभांशु शुक्ला ने अपने अनुभव बांटते हुए कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि आज जब मैं लखनऊ पहुंचा तो खुले हाथों से मेरा स्वागत किया गया। मैंने पूरे दिन में करीब दो हजार सेल्फी ली। ये कहा जाता है कि मुस्कुराइये कि आप लखनऊ में हैं… मुझे इसका मतलब आज समझ में आया है।

डिप्टी सीएम केशव बोले- भारत हर चुनौती पर विजय प्राप्त करता है

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अंतरिक्ष में जो चार लोग गए उनमें से एक हमारे लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है जब भारत के सामने चुनौतियां आती हैं तो भारत विजय प्राप्त करता है। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के लखनऊ में आगमन पर उनके सम्मान में लोकभवन में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य सहित यूपी सरकार के मंत्री व शुभांशु का पूरा परिवार मौजूद है। सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला को सम्मानित किया। सभी ने खड़े होकर शुभांशु की उपलब्धियों का अभिनंदन किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *