(एन.आई.टी. ब्यूरो), अयोध्या
सहकारी समितियों पर सुबह से ही किसानों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। किसान तेज धूप में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।अयोध्या जिले में यूरिया वितरण के दौरान कई जगहों पर हंगामा हुआ। ऐसे में पुलिस को लाठियां भांज कर हालात को काबू में करना पड़ा। खंडांसा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र पर सुबह से लाइन में खड़े किसानों का धैर्य टूटा तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में किसानों पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। बी पैक्स सहकारी समिति मया भीखी पर मारपीट के हालात पैदा हो गए। साधन सहकारी समिति जजवारा पर धक्का-मुक्की के दौरान सचिव को चोट आ गई। किसानों ने साधन सहकारी समिति तेलियागढ़ पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।