बॉलीवुड स्टार शमिता शेट्टी बनीं आकर्षण का केंद्र
लखनऊ।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित होटल हॉलीडे इन में एक भव्य और यादगार आयोजन हुआ, जब सैम रेनेसां द्वारा प्रस्तुत रेनेसां नेक्स्टजेन लीडर्स टॉक शो’ ने शहर के बिजनेस, प्रोफेशनल और स्टार्टअप जगत के सितारों को एक मंच पर ला दिया। इस खास अवसर पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा शमिता शेट्टी सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं और पूरे आयोजन को खास बना दिया।
आयोजिका सौम्या साहू फाउंडर सैम रेनेसां ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि उभरते और स्थापित दोनों तरह के उद्यमियों को एक ऐसा मंच मिले, जहां वे अपनी कहानी दुनिया तक पहुंचा सकें और अपनी ब्रांड पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।”
कार्यक्रम में देशभर से आए उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और स्टार्टअप फाउंडर्स ने अपनी प्रेरणादायी कहानियां, उपलब्धियां और बिजनेस जर्नी साझा की। मंच पर चयनित प्रतिभागियों को शमिता शेट्टी के हाथों सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शाम का माहौल और भी शानदार बना रेड कार्पेट एंट्री, सेलिब्रिटी इंटरैक्शन, पर्सनल फोटो व वीडियो सेशन, ब्रांडेड पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग और गाला ब्रंच जैसे विशेष आकर्षणों से। कार्यक्रम के दौरान मीडिया कवरेज, डिजिटल प्रमोशन और नेटवर्किंग के अवसर ने प्रतिभागियों को अपने ब्रांड और प्रोफेशनल पहचान को मजबूत करने का मौका दिया।
पूरे आयोजन की भव्यता, ऊर्जा और सेलिब्रिटी ग्लैमर ने इसे लखनऊ के हाल के समय के सबसे चर्चित इवेंट्स में शामिल कर दिया।
