अनिल चौहान हत्याकांड: चाकू से हमला कर प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या,

बलिया पुलिस ने अनिल चौहान हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि पीछा नहीं छोड़ रहा था, इसलिए जान से मार दिया। Ballia News: बलिया पुलिस ने अनिल चौहान हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि पीछा नहीं छोड़ रहा था, इसलिए जान से मार दिया। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि बुधवार को अतरडरिया गांव के चकनी पुल के नीचे अनिल चौहान (35) का शव पड़ा मिला था। गर्दन पर चोट के निशान थे। अनिल चौहान की मां सुनीत देवी ने बहू अनिता चौहान व उसके प्रेमी दिलीप चौहान पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू की।विवेचना में उसकी पत्नी अनीता देवी व उसके प्रेमी दिलीप चौहान को सहतवार स्टेशन की तरफ जाने वाले तिराहे बालक ब्रह्म बाबा स्थान से गिरफ्तार किया गया। अनिता ने पूछताछ में बताया कि पति अनिल बाहर नौकरी करता था। दो वर्ष से पड़ोस के देवर दिलीप चौहान से संबंध था। दोनों एक साथ रहने के लिए घर से भाग कर मुंबई गए थे, लेकिन पति ने पुलिस से शिकायत कर दी। इस वजह से लौटना पड़ा। अनिता ने कहा बार-बार कहने के बावजूद पति मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा था। दिलीप ने बातचीत के बहाने बुलाकर उसकी चाकू से गर्दन रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को चकनी पुल के पोखरे में फेंक दिया।  

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *