लखनऊ: 06 अगस्त, पोषण अभियान के अन्तर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा “स्टंटिंग की समझ और समाधान-जन्म के पहले 06 माह पर विशेष ध्यान” विषय पर पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 07 अगस्त, 2025 को पूर्वाह्न 11ः 00 बजे से अपराह्न 01ः30 बजे के मध्य एन.आई.सी. के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वेबकास्ट के लाइव प्रसारण के द्वारा किया जायेगा। पोषण अभियान द्वारा यह पोषण पाठशाला माननीय कैबिनेट मंत्री महोदया, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग तथा माननीय राज्य मंत्री महोदया, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की गरिमामयी उपस्थिति में की जा रही है। इस पाठशाला में यूनिसेफ के विषय विशेषज्ञों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कुपोषण के दीर्घकालिक प्रभाव, स्टंटिंग के कारण एवं समाधान तथा 06 माह से छोटे बच्चों की देखभाल, सिजेरियन प्रसव के बाद स्तनपान कराने में आने वाली चुनौतियों और उनके संभावित समाधान पर और पोषण विषय पर चर्चा की जाएगी।
उक्त वर्चुअल सत्र को प्रत्येक जनपद के एन.आई.सी. के साथ-साथ वेब-कॉस्ट के माध्यम से प्रत्येक ऑगनबाड़ी केन्द्र पर प्रसारित किया जायेगा। इस सत्र में ऑगनबाड़ी केन्द्र पर आई.सी.डी.एस. विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता व उनके अभिभावकों, स्वस्थ्य विभाग से आशा, एएनएम, ब्लॉक एवं जिला स्तर के अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
