एक और ‘गेम्बा वाक’मंत्री ने बस्ती में बच्चों संग स्कूल में गुजारी रात, व्यवस्थाओं को परखा

एक और ‘गेम्बा वाक’
मंत्री ने बस्ती में बच्चों संग स्कूल में गुजारी रात, व्यवस्थाओं को परखा
सर्वाेदय विद्यालय में बच्चों के साथ छात्रावास के मेस में किया भोजन
स्कूल में क्या अच्छा है और किसे और बेहतर करना है बच्चों ने दिया सुझाव
सुबह बच्चों के साथ किया व्यायाम
लखनऊः  समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने बस्ती में विभाग द्वारा संचालित सर्वाेदय विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखने के लिए बच्चों के बीच 15 घंटे गुजारे। विभागीय मंत्री मंगलवार की शाम 06 बजे बस्ती के भानपुर में स्थित सर्वाेदय विद्यालय पहुंचे और बुधवार को सुबह 09 बजे तक रहे। मंत्री ने बच्चों के साथ मेस में खाना खाया और छात्रावास में ही रात बिताई। बुधवार की सुबह उन्होंने बच्चों के साथ व्यायाम भी किया।
बच्चों की कापी-किताब चेक किया
रात्रि प्रवास के दौरान बच्चों ने राज्य मंत्री श्री असीम अरुण से पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की। इस मौके पर मंत्री ने बच्चों की विभिन्न विषयों की कॉपी भी देखी। श्री अरुण ने बताया कि कापियों को देख कर यह प्रतीत होता है कि क्लास में पढ़ाई गंभीरता से हो रही है। बच्चों में अपने विद्यालय को लेकर गौरव का भाव है। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में उनको अच्छा खाना, साफ-सफाई, कपड़े आदि की व्यवस्था अच्छी मिल रही है।

इन पर सुधार करने की मांग
बच्चों ने बताया कि अभी शिक्षकों की कमी है। जिस पर राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था जल्द कर के इस समस्या दूर किया जायेगा। मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी शिक्षक 24 घंटे विद्यालय में ही रहेंगे। इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार किया जायेगा, ताकि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बिना व्यवधान के हो सके। विद्यालय के बिजली कनेक्शन को नगर के फीडर से जोड़ा जायेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *