फसल सुरक्षा के लिए लगाये गये तार में फंसे सारस की ग्रामीणों के सहयोग से वन कर्मी ने बचायी जान

(एन.आई.टी. ब्यूरो), अयोध्या
अयोध्या। बुधवार को बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कोंछा के मजरे कोंहारन का पुरवा के समीप किसानों द्वारा छुट्टा जानवरों से फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए तार में एक सारस फंस गया जो काफी प्रयास के बाद भी निकल नहीं सका। घायल सारस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सरस को निकलने का प्रयास करते करते घायल हो चुका था। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने सारस की जान बचाने का प्रयास करते हुए डायल 112 पुलिस एवं वन विभाग को घटना से अवगत कराया। सूचना पर पहुंचे डायल 112 पुलिस की उपस्थिति में वनकर्मी तारकनाथ चौबे ने ग्रामीण राम मूरत प्रजापति, शिवमूरत प्रजापति, मुकेश प्रजापति, सोनू,संदीप, झब्बर, शिव प्रकाश मिश्रा,सिंटू मिश्रा के सहयोग से तार में फंसे सारस को निकाला तथा घायल सारस का इलाज करने के बाद उसे छोड़ दिया जो उड़कर अपने जोड़े के पास चला गया। बनकर्मी तारकनाथ के इस सराहनीय प्रयास को लोगों ने खूब साराहना किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *