कासगंज। जनपद के विकास खण्ड सिद्धपुरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरवाल पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया द्वारा जल उपभोक्ता समिति के सदस्यों को लक्ष्मी कांत जी और सीनियर परियोजना अधिकारी हिमांशु शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान खेतूपुरा रजवाहा, अजीत नगर माइनर, दहेली माइनर, लोगपुर माइनर, अयोध्या नगर माइनर, कमालपुर माइनर, बिरसिंहपुर माइनर, बल्हारपुर माइनर आदि समितियां उपस्थित रहीं । प्रशिक्षण में बताया गया कि एक कुलाबो को 6 भागो में बांटा जाता है । वहीं 6 लोग कुलाबो के अध्यक्ष को चुनते है । सरकार की तरफ से गाइड लाइन आती है कि जहां जहां समितियां बनी है वहीं काम कराया जाए । कुलाबो को 3 भागों हेड ,मिडिल ,टेल में विभाजित किया जाता है । रजवाहा की वॉक थ्रो सर्वे के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता साथ रहेंगे जबकि अल्पिका की वॉक थ्रो सर्वे के लिए सहायता अभियंता साथ रहेंगे एव् कुलाबा सर्वे के लिए जूनियर इंजीनियर साथ रहेंगे । ये सभी समितियां रजवाहा और अल्पिका पर नहर अपराध को रोकने के लिए बनाई गई है । सबसे पहली इकाई है कि साधारण सभा सदस्यों की मीटिंग करना ये सभी समितियां मिलकर करे । पानी को कैसे बचाए सिंचाई के लिए हम जो पानी गंगा नदी से लेते है वहीं पानी हमे गंगा नदी में वापस भी छोड़ना है ताकि उसका जल प्रवाह कम न हो और वो पानी स्वच्छ और साफ हो और हम सब गंगा नदी के पानी को प्रदूषित होने से बचाए और अपने अधिकारों का पालन करे और आज की इस सभा में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की पूरी टीम उपस्थित रही ।

