(एन.आई.टी. ब्यूरो), वाराणसी
Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। भक्तों ने महादेव के जयकारे लगाए। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा धाम गूंज उठा। मंगला आरती के साथ ही बाबा के झांकी दर्शन शुरू हो गए। इस दौरान कांवड़ियों व शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही। भक्तों ने बाबा के दर्शन कर मंगल कामना की। काशी विश्वनाथ मंदिर में 8:30 बजे तक दो लाख श्रद्धालुओं नें बाबा के दर्शन किए।काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर दर्शन के लिए शिवभक्तों की लगी कतार।सावन के दूसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों तरफ फूलों से सजावट किया गया है।