उपमुख्यमंत्री में मेधावी छात्रों को भी किया सम्मानित,पुस्तक का किया विमोचन
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ।राष्ट्रीय कवि एवं प्रबंधक श्री वेद व्रत वाजपेयी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माँ के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।उक्त अवसर पर देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज सेक्टर-1,एफ-ब्लॉक राजाजीपुरम लखनऊ में प्रातः 10 बजे से डॉक्टर हेनी मेन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं टी० एस० मिश्रा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ.आदर्श त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फीता काट कर किया।शिविर में सैकड़ों जरूरतमंदों की निःशुल्क जांच हुई।चिकित्सा विभाग के लोगो ने विभिन्न शिविर लगा कर आम जन मानस की जन समस्याओं का निवारण भी किया। शिविर में उपस्थित टीमों में जनरल फिजिशियन( एम डी. आयुर्वेद),E.C.G (कार्डियोलॉजिस्ट )
–B.P ( मेक्स हॉस्पिटल टीम)
– बल्ड शुगर, थायरॉइड, LFT,KFT
–होम्योपैथी चिकित्सा शिविर
– योग एवं नेचरोपैथी
– X-Ray van
– होम्योपैथी दवाओं का वितरण
–एक्सॉन हॉस्पिटल एवं
ARL डायग्नोस्टिक सेंटर की टीम द्वारा भी लोगों की जांच की गयी।
डॉ – साधना वाजपेयी के अनुसार
मदर लैप हॉस्पिटल मायापुरम द्वारा इस अवसर पर शराब छुड़ाने की दवा दी गई।शिविर में लोगों की आंखों एवं दांतों की जांच भी की गयी।उक्त अवसर पर कई पुस्तकों का विमोचन एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,समाजसेवी मुरलीधर आहूजा,मुर्तुजा अली,कुदरत उल्ला खान,महेश दीक्षित सहित अनेक पार्षदगण,राजनेता,पत्रकार, साहित्यकार एवं भारी संख्या में उनके चाहने वाले उपस्थित रहे।मनु व्रत बाजपेई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।



