आरडीएसओ परिसर में वृक्षारोपण अभियान: हरित वातावरण की ओर आरडीएसओ का सार्थक प्रयास

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
आरडीएसओ परिसर में वर्तमान में कुल 18,000 पेड़ हैं। वर्ष 2025 में इस संख्या को 23,000 तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी दिशा में एक सार्थक कदम उठाते हुए आज दिनांक 14.07.2025 को महानिदेशक आरडीएसओ, श्री उदय बोरवणकर के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गए।
इस अवसर पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि वे एक मजबूत और स्थायी पर्यावरण का आधार बन सकें।
पेड़ न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि वायु प्रदूषण को कम करते हैं, तापमान संतुलित रखते हैं और जैव विविधता को संरक्षण देते हैं। जलवायु परिवर्तन से निपटने में इनकी अहम भूमिका है।
आरडीएसओ पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है और अपने परिसर को हरा-भरा व स्वच्छ बनाए रखने में सतत कार्य कर रहा है। आइए, हम सभी इस हरित मिशन में सहभागी बनें और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण दें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *