(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला आर.डी.एस.ओ. द्वारा दिनांक 31 मई एवं 01 जून 2025 को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। दिनांक 31.05.2025 को, स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों ने जिला सचिव श्री शशांक श्रीवास्तव एवं जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वर्णा अस्थाना के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने कॉलोनी, मंदिर परिसर, स्काउट हट एवं कार्यालय क्षेत्र में प्लास्टिक व पॉलीथीन कचरा एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों ने नागरिकों से पॉलीथीन का प्रयोग न करने की अपील करते हुए ‘पॉलीथीन मुक्त भारत’ की दिशा में अपना योगदान दिया। इसी क्रम में, दिनांक 01.06.2025 को स्काउट्स द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ जिला आयुक्त, श्री जितेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली आरडीएसओ कॉलोनी होते हुए को-ऑपरेटिव सोसाइटी की मार्केट पहुंची, जहाँ बच्चों ने जनसमूह को संबोधित कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने व पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुड़ने का आग्रह किया। रैली का समापन मानक नगर इंटर कॉलेज में हुआ।
इस अभियान में स्काउट्स-गाइड्स के बच्चों के साथ-साथ कई रेल कर्मचारी भी सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। यह दो दिवसीय आयोजन पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में प्रेरणादायी रहा ।
