एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ

लखनऊ, 8 माच( 2025): एयरटेल पेमेंट्स भारत में बैंकिंग की उपलब्धता बढ़ाने और सभी लोगों को बैंकिंग के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मिशन में महिलाओं की अहम भूमिका है, और बैंक यह सुनिश्चित करता है कि उनका देशभर में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में अहम सहयोग रहे। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, एयरटेल पेमेंट्स बैंक महिलाओं की इसी अहम भूमिका का जश्न मना रहा है, जो वित्तीय सेवाओं को बढ़ाने में मदद कर रही हैं। खासतौर पर महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स जिन्होंने बैंकिंग और वंचित समुदायों के बीच की दूरी को कम करने में अहम योगदान दिया है। बैंक ने लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उतार प्रदेश की बेहतरीन महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स को सम्मानित किया जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री निक्की झा, असिस्टेंट लेबर कमीशनर, उत्तर प्रदेश, और सुश्री सोनाली दास, जनरल मैनेजर – वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ, ने अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति और उत्साहवर्धक शब्दों से बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के हौसलों को बुलंद किया।पिछले कुछ वर्षों में, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने 5 लाख से ज्यादा बैंकिंग पॉइंट्स के साथ देश के सबसे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई हैं। इन बैंकिंग पॉइंट्स को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स द्वारा संचालित किया जाता है, जिन्हें बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षित कर अधिकार दिया जाता है। उतार प्रदेश में, बैंक 127,000 से भी ज़्यादा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के साथ काम कर रहा है, जिनमें से लगभग 21,500 से भी ज्यादा महिलाएं हैं। इनमें से 80% से ज़्यादा महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स ऐसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जहां बैंकिंग सुविधाएं बहुत कम या ना के बराबर हैं।शिल्पी कपूर, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बताया कि, “एयरटेल पेमेंट्स बैंक में, हम मानते हैं कि वित्तीय समावेशन सिर्फ बैंकिंग सेवाओं को लोगों तक पहुंचना नहीं है, बल्कि यह लोगों के जीवन में बेहतरीन बदलाव लाने का एक बहुत बड़ा जरिया है। हमारी महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स इस बदलाव की अगुवाई कर रही हैं, जो जरूरतमंद समुदायों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने और जमीनी स्तर पर भरोसा बनाने का काम कर रही हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 100,000 से अधिक महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के साथ, हमें उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने और उनकी कहानियों को सामने लाने पर बहुत गर्व है। हमारी कोशिश हमेशा यही रहेगी कि हम उनकी सफलता को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाएं और ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण की इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *