स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है: नवागत सीएमओ डॉ.सुरेश कुमार

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ

सीतापुर जनपद के नवागत सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पूर्व में डॉक्टर सुरेश कुमार बरेली जनपद में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे थे। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उन्हें सीतापुर जनपद में सीएमओ के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि शासन के मंशा अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ दवाओं आदि को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने पर ध्यान दिया जाएगा। दवाइयों की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिस अस्पताल में चिकित्सक की कमी है, वहां पर चिकित्सकों को भेजा जाएगा। अस्पतालों की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मरीजों के लिए जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं, उसकी समीक्षा होगी। योजना मरीजों तक पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नवनियुक्त सीएमओ के पद पर सीतापुर जनपद में नवीन तैनाती होने पर इस दौरान निदेशक स्वास्थ्य डॉ रेखा रानी, बी आर डी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ गनेश ,सीनियर सिटीजन व पूर्व लेखा अधिकारी प्रागदत्त, पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, ई0सुनील दत्त , डॉ विमला रावत, विशेषज्ञ इंंद्रा राजेश, ई 0 अनूदत्त,डॉक्टर लीपाक्षी, ई0अभिषेक, ई 0विनोद कुमार, डॉ विनोद कुमार,हार्दिक खन्ना, ई 0शक्ति कृष्ण त्रिपाठी, डॉ रितिक कटारिया, ई0प्रतीक कटारिया विशाल,ई 0रविदत्त, डॉ सरोज दत्त, डॉ उमा दत्त,शशि सिंह,भानु सिंह पेले, एल आई सी अधिकारी रामअचल, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार आदि लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है। प्रोफेसर डॉ. प्रांजलि दत्त ने मंगल भविष्य की कामना की है।निदेशक स्वास्थ्य डॉ रेखा रानी ने सीएमओ डॉक्टर सुरेश कुमार को हार्दिक बधाई देते हुए निर्देश दिया है, कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य संबंधित कार्य में गति लाया जाए। कमलेश भारती, संपादक संदीप कुमार, रामकुमार आदि ने हार्दिक बधाइयां दी हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *