आरडीएसओ द्वारा गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का आयोजन
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ गोविन्द प्रजापति
आरडीएसओ अस्पताल में 5 मार्च, 2025 को श्रीमती मनीषा बोरवणकर, अध्यक्षा, आरडब्ल्यूडब्ल्यूए/आरडीएसओ के मार्गदर्शन में एक गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन श्रीमती नीतू क्षत्रिय, उपाध्यक्षा, आरडब्ल्यूडब्ल्यूए द्वारा आरडब्ल्यूडब्ल्यूए के सदस्यों, डॉ. कमल किशोर, पीसीएमओ एवं डॉ. ज्योत्सना, एसीएमएस/एडमिन के साथ किया गया । इस शिविर में डॉ. निधि सिंह, एमएस और डॉ. उर्वशी यादव की मेडिकल टीम द्वारा 29 रोगियों की गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर की जांच की गई । इस अवसर पर डॉ. कमल किशोर, पीसीएमओ/आरडीएसओ ने प्रतिभागियों को गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर की समय पर जांच और इसके उपचार के बारे में शिक्षित किया एवं इसकी शीघ्र पहचान के महत्व पर जोर दिया l
शिविर का उद्देश्य गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसकी शीघ्र पहचान करना था, ताकि प्रभावित लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ : ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु-शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज ने वामा ऐप के सह संस्थापक डा.…