राष्ट्रीय लोकदल छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर सरकार से करेगा वार्ता


(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की गरिमामयी उपस्थिति में छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय की अध्यक्षता में छात्र सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे तथा राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र राजनीति से ही शुरू होती है। बड़े से बड़ा राजनीतिक व्यक्ति भी सबसे पहले छात्र राजनीति में ही कदम रखता है। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि हम लोग आज यहां पर एकत्रित हुये और आप सबके बीच में यह घोषणा करते हैं कि राष्ट्रीय लोकदल छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर सरकार से वार्ता करेगा। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव बहाली का प्रस्ताव भी छात्र सभा की बैठक में पारित किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में गरीब बच्चा जिस तरह से षिक्षा से दूर हो रहा है वह समाज के हित में नहीं है इसका कारण  स्कूलो द्वारा की गयी बेतहाशा फीस वृद्वि है। उन्होंने सरकार से मांग की की कि जल्द ही तथाकथित षिक्षा माफियाओं की मनमानी पर रोक लगाये। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि छात्र सभा की बैठक में कहा कि हर राष्ट्र अपनी मातृभाषा पर गर्व होता है इसी क्रम में उन्होंने हिन्दी भाषा को अपनाने के लिए पूरे देश को एक होने को कहा। उन्होंने कहा कि आज कल अंग्रेजी भाषा जरूरी लेकिन है कोई भी भाषा अपनी मातृभाषा का स्थान नहीं ले सकती है। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के लेख और किताबों के माध्यम से उनकी नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे छात्रों में किसानों के प्रति जागरूकता आये। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष राम लखन यादव, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रोफेषनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0प्रेमी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव राव इकबाल अहमद, सम्राट चौहान, विशाल श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया। छात्र सभा के पदाधिकारियों में शौर्य प्रताप सिंह, शौर्य जायसवाल, रुद्राक्ष, अंष, शुभम रस्तोगी, यष, हर्ष हिमांशु, त्रिपुरेश पाठक, स्वदेश कुमार, इरफान, भीम सिंह, बघेल, पारितोष चंदेल, वंष, गौरव कुमार, शहजाद आलम, मोहित चैधरी, सुमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *