मिल्कीपुर उपचुनाव में मुस्लिम मतदाता भी करेगा भाजपा के पक्ष में मतदान – इमरान ख़ान

(एन.आई.टी. ब्यूरो), अयोध्या
मिल्कीपुर। अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज़ हो गई है। इमरान ख़ान ने भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं मुस्लिम बाहुल्य गांवों में ज़्यादा से ज़्यादा जनसंपर्क कर मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित कर रहें हैं जिससे इस बार मिल्कीपुर का मुस्लिम समाज भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने जा रहा है। वहीं इमरान ख़ान ने आगे बताया कि जनता प्रत्याशी की स्वच्छ और बेदाग छवि से भी काफ़ी प्रभावित है और चंद्रभानु पासवान का मिलनसार स्वभाव काफ़ी आकर्षित कर रहा है मतदाताओं को युवा प्रत्याशी होने की वजह से काफ़ी मुस्लिम युवा भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने जा रहे हैं।
मिल्कीपुर का इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है भाजपा यहाँ बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है। क्यूंकि जानता ने यहाँ मन बना लिया है और यहाँ जनता खुद चुनाव लड़ रही है मात्र औपचारिकता ही बची है। भाजपा के लिए इमरान ख़ान लगातार गांव-गांव जाकर वोटरों से संवाद कर रहे हैं। और जनता से समर्थन हासिल कर रहें है। इस जनसंपर्क में सरकारीबाग,पुरेमसतू,पुरेबाबूसहादत,खंड़सेपुर ,रानिकपुर,सातेमऊ,गुमानीगंज,घोड़वल आदि गावों में जनसंपर्क कर चंद्रभानु पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ में पंकज कुमार मौर्य ,संजय साहू , सम्भू सिंह,मोहम्मद हसीब,अनवर ख़ान,मुस्लिम ख़ान, इक़बाल अंसारी,फ़हीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *