(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
कोई भी संगठन तभी कामयाब होता है जब जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर संगठन के लिए किया जाता है काम-राम सुरेश सिंह लोधी प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र

संतकबीरनगर। अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष राम सुरेश सिंह लोधी का गृह जनपद संतकबीरनगर में प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया, बताते चलें कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष राम सुरेश सिंह जनपद संत कबीर नगर के मूल निवासी हैं जिन्हें लोधी राजपूत कल्याण महासभा महाराष्ट्र द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया साथ ही साथ लोधी राजपूत के कल्याण के लिए पूर्वांचल में इनको जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके प्रथम आगमन पर एन एच 28 पर बिहार से वापस लौट रहे राम सुरेश सिंह का लोधी समाज के तथा जनपद के लोगों द्वारा कांटे चौराहे पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया,
समय अभाव में कुछ समय निकालकर स्थानीय लोगों के बारे में उन्होंने हाल-चाल को जाना साथ ही साथ प्रेस वार्ता भी की प्रेस वार्ता के दौरान सवाल के जवाब में राम सुरेश सिंह लोधी ने बताया कि किसी भी समाज का उत्थान तभी निश्चित है जब उसका नेतृत्व करता अच्छा हो जो जात धर्म मजहब से ऊपर उठकर समग्र समाज के विकास के लिए निरंतर काम करता रहे साथ ही साथ महाराष्ट्र के प्रभारी राम सुरेश सिंह लोधी ने बताया कि किसी भी संगठन में तभी मजबूती आती है जब उसमें जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर समग्र विकास और समस्त सामाजिक बंदों को एक साथ लेकर चले चाहे भी जिसकी सरकारें हो सरकार तभी टिकी रहती हैं जब किसी संगठन और नेतृत्व के दायरे में अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन करते हुए काम करता है तब तक उसकी सरकार बनी रहती है सवाल के जवाब में महाकुंभ की तैयारी और उसमें आए कमियों के बारे में मीडिया को बताया कि सरकार की तरफ से समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद थी कहीं भी किसी भी तरह का कोई भी कमी नजर नहीं आ रही थी भारी भीड़ को कंट्रोल भी किया जा रहा था कहीं चूक हुई जो ऐसी गलती हो गई हम महाकुंभ 2025 में आए हुए उन सभी श्रद्धालु जनों से अपील करता हूं कि आप सभी लोग अपना संयम बनाए रखें और सरकार के साथ रहकर उनके नियम कानून का पालन करते रहें भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति सुरेश सिंह लोधी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी लोग मृतक परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं साथ ही साथ ईश्वर से यह कामना करते हैं कि उनको दिव्य शक्ति प्रदान करें जो इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करें ,
इस अवसर पर सरैया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान पांडे जी के साथ रामचंद्र बनी लोधी रामकरण लोधी अखिलेश लोधी रंगीली रामधनी लोधी सूरज लोधी मिठाई लोधी अक्षय लोधी निजामुद्दीन चंद्रिका पुरुषोत्तम आदि उपस्थित रहे।
