वन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ: 07 जनवरी, 2025 आज वन विभाग मुख्यालय की सभाकक्ष में आहूत समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश, श्री अरुण कुमार सक्सेना एवं माननीय राज्य मंत्री वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश, श्री के0पी0 मलिक द्वारा वुक्षारोपण 2025 के लक्ष्य की प्राप्ति तैयारी, सामाजिक वानिकी योजना से आवंटित बजट के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, वृक्षारोपण स्थलों का भौतिक सत्यापन, वन भूमि हस्तान्तरण एवं वाइल्डलाइफ की अनापत्ति प्रमाण पत्र, कुकरैल नाइट सफारी की डीपीआर की अद्यतन स्थिति, गोरखपुर में प्रस्तावित विश्वविद्यालय से संबंधित कार्यवाही, विभाग में संचालित एवं अन्य समस्त योजनाओं से आवंटित बजट के सापेक्ष भौतिक व वित्तीय प्रगति, कैम्प मद से आवंटित बजट के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, ग्रीन बिल्डिंग की डीपीआर की अद्यतन स्थिति, वर्तमान में मानव वन्य जीव संघर्ष के प्रकरण एवं इस हेतु आवंटित बजट के सापेक्ष अनुग्रह धनराशि, वन क्षेत्रों में प्रवाहित हो रही नदियों की ट्रेनिंग संबंध में प्राप्त रिपोर्ट, ट्री ट्रांसलुकेशन किए जाने के संबंध में, प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत भौतिक एवं वित्तीप कार्य, विश्व आद्रभूमि दिवस (02.02.2025) पार्वतीअरगा, गोंडा एवं अंर्तराष्ट्रीय बर्ड फैस्टीवल, प्रयागराज में आयोजन की तैयारी, ईको टूरिज्म की परियोजनाओं को पर्यटन विभाग को प्रेषित किए जाने की प्रगति, कार्मिक समस्या समाधान समिति की कार्रवाही की समीक्षा एवं मा0 मंत्रीगणों ने उक्त बिन्दुओं की समीक्षा, जोनल/मण्डलीय मुख्य वन संरक्षक द्वारा वृक्षारोपण 2025 के लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु तैयारियों का प्रस्तुतिकरण एवं वन क्षेत्रों में प्रवाहित हो रही नदियों के ट्रेनिंग सम्बन्ध में प्राप्त रिपोर्ट, ट्री ट्रान्सलोकेशन किये जाने के सम्बन्ध में एवं भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान, देहरादून द्वारा प्रकाशित वन सर्वेक्षण रिर्पाेट 2023 पर विस्तृत समीक्षा की गयी। विचार विमर्श कर प्रदेश में वनावरण व वृक्षावरण वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी, मा0 मंत्रीगणों, समस्त प्रतिभागियों को आभार व्यक्त करते हुये वनाधिकारियों को बधाई दी।
मा0 मंत्रिगणों ने समीक्षा व चर्चा के उपरान्त प्रदेश में प्रत्येक प्रभाग/जनपद में वनावरण व वृक्षावरण तथा खुले वन, मध्य घने वन, सघन वन में हुए परिवर्तन का विश्ले षण कर झांसी सहित विभिन्न जनपदों में सफल वृक्षारोपण के कारणों तथा घेरबाड़, पशुओं से सुरक्षा तथा मृदा में नमी को अभिलिखित कर भविष्य में वृक्षारोपण की सफलता हेतु इन उपायों को और अधिक प्रभावी ढंग से अपनाने का निर्देश दिया।
मा0 मंत्रिगणों ने निर्देशित किया कि उ0प्र0 वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 के प्राविधानों का कठोरता पूर्वक अनुपालन किया जाये तथा बहुत अधिक संख्या में वृक्षों के पतन अनुमति निर्गत ना की जाए किन्तु ध्यान रखा जाए कि इस हेतु जनसामान्य को किसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े । मा0 मंत्रिगणों ने कुम्भ को ध्यान में रखतें हुए प्रयागराज,वाराणसी एवं अयोध्या की सड़कों में वृक्षारोपण विभाग की उपलब्धियों का साइनबोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। रहमानखेड़ा में भटककर आए बाघ की गतिविधियों का सतत् अनुश्रवण कर बाघ को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए। मा0 मंत्रिगणों ने कहा कि बाघ द्वारा किसी भी व्यक्ति/संपति की सुरक्षा हेतु विभाग 24 घण्टे सतर्कता बरते।
मा0 मंत्रिगणों ने कहा कि पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं अभियान तथा वनों की सुरक्षा में कोई शिथिलता बर्दाश्तन नहीं की जाएगी। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यावाही की जाएगी, इस अवसर पर उ0प्र0 जैव विविधता बोर्ड द्वारा तैयार किए गए जैव विविधता कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उ0प्र0 श्री सुनील चौधरी ने मा0 मंत्रिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में विभाग प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है तथा भारतीय वन सर्वेक्षण देहरादून द्वारा निर्गत वन स्थिति रिर्पाेट – 2023 के अनुसार वनावरण व वृक्षावरण में वृद्धि की दृष्टि से प्रदेश को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। श्री चौधरी ने वृक्षारोपण 2025 की प्रगति तथा विभिन्न एजेंण्डा बिन्दुओं पर वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
माननीय मंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उ0प्र0, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उ0प्र0 एवं मुख्यालय स्थिति वरिष्ठ आधिकारियों सहित समस्त जनपदों की मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक एवं प्रभागीय वनाधिकारियों ने ऑनलाइन मोड में प्रतिभाग किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *