(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
मोहन रोड लखनऊ स्थित राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज में दृष्टि बाधित बच्चों के लिपि बनाने वाले लुई ब्रेल का जन्मदिन पूरे जोश और उल्लास के साथ बनाया गया । दिव्यांगों और गरीबों की सेवा में पिछले 20 वर्षों से समर्पित प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष यथार्थ जी की पहल पर पिछले लगभग 4 वर्षों से निरंतर मनाया जा रहा है। सत्संग परिवार के संवेदनशील एवं विद्वान सदस्य श्री अमृतलाल साहू ,श्री सुबोध अग्रवाल ,अशफाक खुशबू, अलंकार, रस्तोगी डॉक्टर ,भावना सतीश मिश्रा, प्रीति पांडे इंद्रपाल ,अवधेश सौरभ ,राजेंद्र शर्मा , आदि लोगों के सहयोग से बच्चे में नई ऊर्जा का संस्कार किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष कुमारी गुप्ता के कुशल निर्देशन में कार्यालय के शिक्षक आए और बच्चे शामिल हुए। इस विद्यालय की दृष्टि बाधित शिक्षक प्रदीप, रागिनी एवं वर्मा जी द्वारा हारमोनियम एवं तबला पर संगीत दिया गया विद्यालय की बच्चियों अनामिका, अंजलि, माहेनूर, राधिका द्वारा सरस्वती वंदना इंदु महक, सुहानी, रंजन एवं प्रियंका द्वारा स्वागत गीत आंचल रावत द्वारा लुई ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया। अंजलि पाल अंजली शर्मा सलोनी खुशी एवं अंशिका द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया ।

संचालन का कार्य संतोष यथार्थ एवं रामलाल जी ने किया सत्संग परिवार की ओर से अमृत लाल साहू, से० नि० प्रशासनिक अधिकारी अलंकार रस्तोगी ,श्री सुबोध अग्रवाल, अशफाक ,खुशबू सोनीका, रस्तोगी सौरभ एवं श्वेता साहू द्वारा बच्चों की काउंसलिंग मोटिवेशन का कार्य किया गया। अंतरराष्ट्रीय गायक प्रकाश खन्ना सुबोध अग्रवाल खुशबू के गीतों ने बच्चों का मन मोह लिया कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य संतोष कुमारी गुप्ता के संबोधन के साथ संपन्न हुआ सिटी मोंटेसरी चौक की छात्रा अरुणिमा गांधी द्वारा मैथिली शरण द्वारा रचित कविता एवं हारमोनियम पर राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया I
