(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ : 19 दिसम्बर, 2024 मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से उ0प्र0 गोसेवा आयोग के प्रदेश व्यापी निरीक्षण अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.12.2024 को उ0प्र0 गोसेवा आयोग के मा0 अध्यक्ष, श्री श्याम बिहारी गुप्ता द्वारा गोपेश्वर गौशाला, मलिहाबाद, लखनऊ का भ्रमण किया गया। मा0 अध्यक्ष महोदय ने गोपूजन कर गोवंश को गुड़ व हरा चारा खिलाया तथा गौशाला संचालक श्री उमाकान्त गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि जनपद लखनऊ में गो आधारित प्राकृतिक कृषि एवं पंचगव्य उत्पाद के प्रशिक्षण हेतु केन्द्र के रूप में उक्त गौशाला में कार्य किया जा सकता है। गौशाला में सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये एवं चारा, पानी इत्यादि की व्यवस्था है। गौशाला में गोपालकों एवं गो आधारित कृषि कर रहे किसानों को भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् श्री श्याम बिहारी गुप्ता, मा0 अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय गोवंश संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गयी, जिसमें माननीय द्वारा निर्देशित किया गया कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन में आने वाली सभी समस्याओं का ससमय निराकरण करते हुए गोवंश को संरक्षित किया जाय।
