आरडीएसओ में अंतर निदेशालय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

(एन.आई.टी. ब्यूरो) गोविन्द प्रजापति लखनऊ
लखनऊ
आरडीएसओ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आरडीएसओ में अंतर निदेशालय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया | महानिदेशक, आरडीएसओ, श्री उदय बोरवणकर की उपस्थिति में श्री लाडले हुसैन, ग्राउंड्समैंन द्वारा टूर्नामेंट का उदघाटन कर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी l इसके अंतर्गत दिनांक 18.12.2024 को आरडीएसओ स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l टूर्नामेंट का प्रथम मैच गावस्कर इलेवन और कपिल इलेवन के बीच खेला गया l गावस्कर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एवं निर्धारित 20 ओवेरों में एक विकेट खोकर 180 रन बनाए l कपिल इलेवन मैच के 180 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 94 रन ही बना सकी एवं गावस्कर इलेवन ने 86 रनों से विजय प्राप्त की |
महानिदेशक आरडीएसओ, श्री उदय बोरवणकर ने इस आयोजन के लिए श्री पी.के. पाण्डेय, प्रेसिडेंट/आरडीएसओ स्पोर्ट एसोशिएसन, श्री आशीष गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी/आरडीएसओ स्पोर्ट एसोशिएसन एवं श्री विजय प्रकाश/सेक्रेटरी क्रिकेट आरडीएसओ स्पोर्ट एसोशिएसन के प्रयासों की सराहना की |
इस मैच के दौरान श्री पी.एस शमी, महानिदेशक (विशेष) वी.डी., श्री एस.एस. केडिया, पीईडी/इन्फ्रा- एवं कार्यवाहक अपर महानिदेशक/आरडीएसओ, श्री विनीत द्विवेदी, कार्यकारी निदेशक/वित्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और मैच का आनंद उठाया | इस टूर्नामेंट के अंतर्गत विभिन्न अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *