(एन.आई.टी. ब्यूरो) गोविन्द प्रजापति लखनऊ
लखनऊ आरडीएसओ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आरडीएसओ में अंतर निदेशालय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया | महानिदेशक, आरडीएसओ, श्री उदय बोरवणकर की उपस्थिति में श्री लाडले हुसैन, ग्राउंड्समैंन द्वारा टूर्नामेंट का उदघाटन कर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी l इसके अंतर्गत दिनांक 18.12.2024 को आरडीएसओ स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l टूर्नामेंट का प्रथम मैच गावस्कर इलेवन और कपिल इलेवन के बीच खेला गया l गावस्कर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एवं निर्धारित 20 ओवेरों में एक विकेट खोकर 180 रन बनाए l कपिल इलेवन मैच के 180 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 94 रन ही बना सकी एवं गावस्कर इलेवन ने 86 रनों से विजय प्राप्त की |
महानिदेशक आरडीएसओ, श्री उदय बोरवणकर ने इस आयोजन के लिए श्री पी.के. पाण्डेय, प्रेसिडेंट/आरडीएसओ स्पोर्ट एसोशिएसन, श्री आशीष गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी/आरडीएसओ स्पोर्ट एसोशिएसन एवं श्री विजय प्रकाश/सेक्रेटरी क्रिकेट आरडीएसओ स्पोर्ट एसोशिएसन के प्रयासों की सराहना की |
इस मैच के दौरान श्री पी.एस शमी, महानिदेशक (विशेष) वी.डी., श्री एस.एस. केडिया, पीईडी/इन्फ्रा- एवं कार्यवाहक अपर महानिदेशक/आरडीएसओ, श्री विनीत द्विवेदी, कार्यकारी निदेशक/वित्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और मैच का आनंद उठाया | इस टूर्नामेंट के अंतर्गत विभिन्न अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
