मानक व गुणवत्ता को ताख पर रख कजगांव में बनाई जा रही इण्टरलाकिंग सड़क।

नगर पंचायत द्वारा इण्टरलॉकिंग में घटिया निर्माण सामग्री का करवाया जा रहा उपयोग।

(एन.आई.टी. ब्यूरो), जौनपुर
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितनों भी जतन करें कि सरकार की साख पर कोई आंच न आये परन्तु इसके बावजूद नगर पंचायत कजगांव मानक व गुणवत्ता को ताख पर रख इण्टरलॉकिंग में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करवा कर मुख्यमंत्री की साख पर बट्टा लगा रहा है। बता दें कि उपरोक्त नगर पंचायत में इण्टरलाकिंग का कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण के कार्य में जमकर अनियमितता की जा रही है। स्थिति यह है कि जहां अच्छे क्वालिटी की निर्माण सामग्री उपयोग में लायी जानी चाहिए थी, वहां दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का उपयोग कर त्र इण्टरलाकिंग का कार्य कराया जा रहा है, जो बाजारवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ। नगर पंचायत कजगांव के अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन द्वारा उक्त निर्माण कार्य के आंख मूदने के कारण ठेकेदार मनमाने तरीके से निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं। मानक व गुणवत्ता की स्थिति यह है कि इण्टरलाकिंग कार्य हेतु दोनों तरफ दोयम दर्जे की ईटों एवं बालू सीमेन्ट के उपयोग के कारण जगह-जगह दोनों तरफ ईटों की दीवाल टूटकर धाराशाही हो जा रही है। उक्त घटिया निर्माण कार्य की ओर बाजार के लोगों ने जिलाधिकारी एवं नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माण की जाॅच कराकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *