(एन.आई.टी. ब्यूरो) बस्ती
बस्ती। आज 10 दिसम्बर को आर० सी० सी० पब्लिक स्कूल में कैरियर काउन्सिलिग सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल प्रबंधक शैलेश चौधरी, उपप्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी एवं अध्यापकगण एवं अभिभावक एवं स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल प्रबंधक शैलेश चौधरी, ने कैरियर काउन्सलर मणि शंकर को बुके देकर सम्मानित किया। बच्चें पढ़ाई किस प्रकार करें, तथा भविष्य में अपना कैरियर किस तरह से चुने जिससे उन्हे निश्चित सफलता मिल जायें और वे भविष्य में एक सफल नागरिक बन सके। कैरियर काउन्सर श्री मणि शंकर ने जागरूकता, विश्वास , दृढ़ निश्चय था अनुशासन को सफलता का मूल मंत्र बताया। इस दौरान रवि प्रताप, समीक्षा, मदीहा, आस्था शुक्ला, पुनीता चैहान, रूबा मंजर इत्यादि बच्चों ने अपनी समस्याओं से शंकाओं से सम्बन्धित प्रश्न किया तथा उन्हे उचित उत्तर मिला कार्यक्रम बहुत ही रोचक एवं आकर्षक रहा इस अवसर पर बच्चों के साथ – साथ अभिभावक ने भी अपने – अपने बच्चों से सम्बन्धित समस्याओ पर वार्तालाप किया कार्यक्रम के अन्त प्रबंधक शैलेश चौधरी ने बच्चों को शुभकामना देते हुए उन्हे स्वयं अनुशासित होकर निरन्तर पढ़ाई करने व सोशल मिडिया से दूर रहने की सलाह दी ।
आरसीसी पब्लिक स्कूल में कैरियर काउन्सलिंग सेमिनार आयोजित
