(एन.आई.टी. ब्यूरो), जौनपुर
बदलापुर सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 6वें बदलापुर महोत्सव का आयोजन विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शुरू हुआ। महोत्सव का शुभारंभ सामूहिक विवाह समारोह के साथ हुआ। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में वर जोड़ा जामा तथा वधुएं लाल साड़ी एवं गोटेदार लाल चुनरी धारण किए हुए सुसज्जित थीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 70 मंडपों में सभी वर-वधुओं को परिधान, उपहार सामग्री पायल, बिछिया, कील, सूटकेस, बर्तन सेट और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
