बाबरी विध्वंस की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस

एन.आई.टी. ब्यूरो) मऊ 6 दिसंबर को लेकर मऊ पुलिस हाई अलर्ट पर रही। इस दौरान जिले में चप्पे- चप्पे पर पुलिस की नजर रही। पूरे दिन ड्रोन से निगरानी होती रहीछह दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को मऊ जिले में पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट रही। ड्रोन कैमरों का उपयोग कर नगर में सुरक्षा की निगरानी की गई तो वहीं एसपी खुद क्षेत्रों में भम्रण कर पुलिस व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते दिखे। इस दौरान जिले के 12 थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर जुमा के समय पुलिस जवानों की तैनाती रही।एसपी इलामारन जी ने बताया कि छह दिसंबर यानी शुक्रवार को जिले भर में पुलिस की चौतरफा घेराबंदी रही। इसको लेकर जनपद को नौ जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया था। जहां संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों में कड़ी चौकसी के साथ जुमे की नमाज के मद्देनजर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी गई।बताया कि इस दौरान जिले में पुलिस की कई टीमें सादे कपड़ों में तैनात रही। बताया कि शुक्रवार को छह दिसंबर, जुमे की नमाज और डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस और संभल की घटना को लेकर पूरी सतर्कता बरती गई। एसपी ने कहा कि इसको देखते ही बारह थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर पुलिस जवान अर्लट मोड पर रहकर भ्रमणशील रहे। इस दौरान वह नगर के कई धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। इसके अलावा नगर सहित जिले के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजार, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रही।


एन

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *