8 दिसंबर को 1329 बूथों पर बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की पोलिया ड्राॅप, CMO ने दिया लक्ष्य

(एन.आई.टी. ब्यूरो) मऊ
मऊ में रविवार को सर्वव्यापी अभियान चलाया जाएगा। सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को टारगेट भी दिया है। जिले में 16 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में 3,23,030 बच्चों दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कर्मचारी घर-घर जाकर भी पोलिया ड्राॅप पिलाएंगे।जनपद में पोलियो उन्मूलन के लिए सर्वव्यापी अभियान चलाया जाएगा। रविवार से अभियान का शुभारंभ किया जाएगा, इसमें 1329 बूथों पर पांच साल के सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक स्वास्थ्य विभाग की टीम पिलाएगी। 16 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में जिले में 3,23,030 बच्चों दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम 3,49,078 घरों का भ्रमण करेगी। अभियान के शुभारंभ से पहले शनिवार को जागरूकता रैली निकली गई। बच्चों को पोलिया की खुराक पिलाने के लिए जागरूक किया गया। सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने कार्यालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सीएमओ ने बताया कि रविवार को 1329 बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, 12 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। 37 ट्रांजिट टीमें भी कार्यरत रहेंगी, जो बस, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों के साथ ईंट भट्ठों, बनजारों और अन्य स्थानों पर जाकर दवा पिलाने का काम करेगी। बताया कि जिले के प्रत्येक स्थान पर बच्चों शिक्षक शिक्षिकाओं और व्यक्तियों के साथ रैली निकालकर लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन से लेकर पांचवें दिन तक, 590 घर-घर जाकर उन बच्चों को दवा पिलाई जाएगी, जो किसी कारणवश पहले दिन बूथ पर नहीं पहुंच पाए थे। अभियान की निगरानी के लिए 228 पर्यवेक्षकों को तैनात किया जाएगा। 

3500 अधिकारी और कर्मचारी जुटेंगे। इस अभियान का उद्देश्य जिले में हर बच्चे को पोलियो से बचाना और इस अभियान को सफल बनाना है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. आरएन सिंह, एसएमओ डॉ. सलीम खान, बीएमसी सलीम और रजिया, बीसीपीएम कामाख्या मौर्या, एआरओ सुनील सिंह, सौरभ और स्कूल के बच्चे, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक भी शामिल थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *