(एन.आई.टी. ब्यूरो), आजमगढ़
आजमगढ़ में सांप्रदायिक मामलों को लेकर आजमगढ़ के एसपी ने मातहतों को निर्देशित किया है। अपराध की समीक्षा बैठक में उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्लानिंग बनाई गई है।आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन में अपराध की समीक्षा बैठक की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मीटिंग में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।एसपी ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए पिकेट गस्त और प्रभावित क्षेत्रों में सीसी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। गंभीर घटना होने पर 24 घंटे में राजपत्रित अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण करें। दो संप्रदायों के बीच घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर समाधान करें।महिलाओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए। थाना परिसर में खड़े वाहनों का अविलंब निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जब्ती करण की कार्रवाई की जाए। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी व आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर प्रभावी गश्त करें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सांप्रदायिक विवाद को लेकर आजमगढ़ के SP बोले- 24 घंटे में होना चाहिए एक्शन
