(एन.आई.टी. ब्यूरो) बस्ती
बस्ती। सफलता की कुंजी अभियान के अंतर्गत शनिवार को बाल्मीकि इंटर कॉलेज विक्रमजोत के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। बच्चों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि बच्चे सफलता हासिल कर रहे हैं। हमारे शिक्षक बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा हर स्तर से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास कर रहे हैं जिससे हमारे बच्चे सफलता के शिखर छू रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न तरीके के सफलता के टिप्स दिए गए। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, वी पी सिंह जग्गू , लवकुश वर्मा , भरत सिंह, दीपक कुमार, रामपाल यादव, प्रदीप कुमार तिवारी, पंकज सिंह, ज्ञानेंद्र प्रकाश शुक्ला, राजीव कुमार, शिव शंकर, दीपक, प्रदीप नारायण तिवारी, विजय बहादुर सिंह, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
