(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
गोविंद प्रजापति
लखनऊ। पूर्व मंत्री, प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी के निजि सचिव देव वर्मा का विवाह ज्योति सिंह के साथ 18 नवम्बर को सम्पन्न हुआ था जिसके बाद 22 नवम्बर को प्रीतिभोज में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधानसभा परिषद के सदस्य व अधिकारियों का प्रीतिभोज में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह, दयाशंकर सिंह, विधायको में नीरज बोरा, राजेश्वर सिंह, एमएलसी रामचन्द्र सिंह प्रधान, एमएलसी पवन सिंह, कैण्टोमेंट बोर्ड के सीओ अभिषेक राठौर, अमरों फाउंडेशन के अध्यक्ष रेणुका टंडन और वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर हलवासिया सहित अन्य कई अधिकारीगण उपस्थित रहे। देश के प्रमुख लेखक आशुतोष गुप्ता और सोशल मीडिया सेंसेशन आशुतोष प्रतिष्ठित, स्थानकवासी एयरवेज़ के मालिक तपिश ख़ैसरवार सहित कई प्रमुख लोगो ने प्रीतिभोज में दूल्हा और दुल्हन को बधाई दी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पत्र लिख कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
देव वर्मा के परिवार से दीपक वर्मा, नवीन श्रीवास्तव, एकता श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, आर्शिवाद वर्मा, अर्थव्य श्रीवास्तव, वेद श्रीवास्तव, अराध्य श्रीवास्तव, बेला वर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे। ज्योति सिंह के परिवार से हंसा सिंह, नीरू सिंह, अमित सिंह, दीपिका सिंह, अनुज सिंह, काजल सिंह, विवान सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
