हिन्दुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव : पांचवी सांस्कृतिक संध्या में कवियों का रहा बोलबाला।

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ : स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या पर कवियों का रहा बोलबाला। पांचवीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवम गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विनय तिवारी, रनवीर सिंह, हेमू चौरसिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या पर सुंदरम साहित्य संस्थान के तत्वावधान में कवि सम्मेलन वरिष्ठ साहित्यकार श्री नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कवि-सम्मेलन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य ओम नीरव तथा विशिष्ट अतिथि श्री उमेश चन्द्र दूबे एवं श्री कृपा शंकर श्रीवास्तव ‘विश्वास लखनवी’ थे। सुश्री मंजू सक्सेना की वाणी वन्दना से आरंभ इस समारोह में डॉ. सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी ‘पथिक’, श्री रविन्द्र नाथ तिवारी, श्री कुमार तरल,श्री त्रिवेणी प्रसाद दूबे ‘मनीष’, श्री कन्हैया लाल,श्री रामप्रकाश शुक्ल,डॉ. अवधी हरि,श्री गोपाल ठहाका’ सुश्री रश्मि श्रीवास्तव,श्री के. पी. त्रिपाठी ‘पुंज’,श्री महेश प्रकाश अष्ठाना, डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी,डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव,सुश्री प्रतिभा श्रीवास्तव,श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,सुश्री शालिनी राय निगम,श्री पंकज श्रीवास्तव,सुश्री ममता पंकज’,श्री महेश चन्द्र गुप्ता ‘महेश’,श्री राममूर्ति सिंह ‘अधीर’, सुश्री रेनू द्विवेदी ने समसामयिक विषयों पर काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन डॉ. योगेश ने किया।
बदनाम सिर्फ़ नाम है ‘विश्वास’ मौत का, तक्लीफ़ ज़िन्दगी भर देती है ज़िन्दगी –‘विश्वास’ लखनवी
शुभम,सौरभ ,शशांक और राहुल द्वारा स्टैंड अप कॉमेडी से दशकों ने खूब मौज मस्ती की और ठहाके लगाएं। इसी क्रम में कोई लड़की है जब वह हंसती है …..गीत सुना कर हरि शुक्ला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान महोत्सव समिति के रणवीर सिंह ,विनय दुबे, हेमू चौरसिया, सत्य शरण सिंह ,मनोज सिंह चौहान,विवेक सिंह एवम दिव्यांश गोयल उपस्थित रहे। महोत्सव के रंगमंच का संचालन प्रदीप शुक्ला एवम मनीष पंडित ने किया।
महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बने झूले और राजस्थानी प्याज कचोरी, मूंगदाल कचोरी, मावा कचोरी – स्मृति उपवन में चल रहे महोत्सव में फन जोन और फूड जोन अपनी पूरी रौनक में आ गए है। डब्बू की राजस्थानी फूड स्टाल पर आलू प्याज कचोरी, मूंगदाल कचोरी, मावा कचोरी के स्वाद का लुत्फ लोग ले रहे है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *