(एन.आई.टी. ब्यूरो) मुम्बई : ग्लेडिएटर सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि सिनेमा का वो शानदार नगीना थी, जिसने ऐतिहासिक ड्रामा को नये आयाम देकर दुनियाभर के दर्शकों को लुभाया। उसकी दमदार स्टोरीटेलिंग और मशहूर हुए किरदारों ने फिल्मों के इतिहास को लंबे वक्त के लिये एक विरासत दी। यह महान कहानी एक बार फिर हमारा दिल जीतने आ रही है और ग्लेडिएटर 2 उसी उत्साह को नये सिरे से जगाने के लिए आ गई है। दूरदर्शी सोच वाले निर्देशक रिडली स्कॉट और निर्माता माइकल प्रूस इस धुंआधार कहानी की वापसी पर दिलचस्प जानकारियाँ दे रहे हैं | स्टोरीटेलिंग का जुनून रखने वाले रिडली स्कॉट ने बताया, ‘‘इस पैमाने की फिल्म बनाने को लेकर रोमांच चरम पर है। इसमें तनाव भी चरम पर होगा। हमें तनाव को अपनाना ही होगा! मैं यही करता हूँ और मुझे इसका नशा है। काम में डिटेल ही डिटेल है। और आप आइडिया को जितना फैलाते हैं, उतने ही विचार आपसे जुड़ते जाएंगे। ग्लेडिएटर की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। यह फिल्म लोगों के दिमाग पर छा गई। मैं जानता था कि हमें इसके सीक्वल पर सोचना होगा, लेकिन यह तय करने में सालों बीत गये कि कहानी आखिर कैसी होगी।’’ स्कॉट फ्री प्रोडक्शंस में फिल्म के प्रेसिडेंट और प्रोड्यूसर माइकल प्रूस ने स्कॉट के साथ मिलकर काम करते हुए एक दशक से ज्यादा समय बिताया है। उन्होंने कहा, ‘‘पहली फिल्म दुनियाभर में फिल्मों के शौकीनों के लिये सांस्कृतिक पैमाने का एक प्रतीक बन गई। रोमन एम्पायर की दुनिया और ग्लेडिएटर के यादगार किरदार बड़े ही उम्दा तरीके से रचे गये थे। अब उसे और भी बड़े पैमाने पर रिक्रियेट करना जरूरी था। हम बदला लेने की वही जबर्दस्त प्रेरणा दिखाना चाहते थे, लेकिन उसमें कुछ नयापन, आधुनिकता और अनूठापन भी चाहिये था। इसमें हर किसी की उम्मीद से ज्यादा वक्त लगा, लेकिन अच्छे आइडिया और ह्यूमन ड्रामा को तैयार करने में वक्त लगता ही है। उम्मीद है कि इसके नतीजे बेहतरीन होंगे।’’ जाने-माने निर्देशक रिडली स्कॉट लेकर आ रहे हैं ग्लेडिएटर 2, जिसमें प्राचीन रोम की ताकत, बदला और किस्मत दिखाने वाली भयानक दुनिया की वापसी होगी। नायक मैक्जिमस की दुखद मौत के सालों बाद लुसियस (पॉल मेस्कल) खुद को क्रूरता से भरे कोलोजि़यम में पाता है, क्योंकि उसका घर उन अत्याचारी शासकों के कब्जे में है, जिनके डर से पूरा रोम कांप रहा है। लुसियस की आत्मा जल रही है और उसे साम्राज्य के भाग्य में संतुलन लाना है। ताकत को चुनौती देने के लिये वह अपने अतीत में जाएगा और उसे वह सम्मान लेकर लौटना है, जो रोम और उसके लोगों को चाहिये। कहानी जारी है और इस बार की कहानी कहीं ज्यादा दमदार, खून-खराबे से भरपूर तथा एपिक होगी। यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में 15 नवंबर को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू में 4Dx तथा आईमैक्स में आ रही है!