
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ : इटौंजा पुलिस ने 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, लखनऊ के कमिश्नरेट के थाना इटौंजा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर कई थानों में लिखे हैं गंभीर धाराओं में मुकदमे सीतापुर जिले के खैराबाद निवासी राम लखन पुत्र पुतानी पासी निवासी ग्राम सरफापुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर उम्र करीब 35 वर्ष गैंगस्टर व हिस्ट्री सीटर जैसे अपराधी को इटौंजा पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे प्रभारी निरीक्षक इटौंजा मार्कंडेय यादव व उनकी टीम ने 1 शातिर चोर व गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर जैसे अपराधी रामलखन पुत्र पुतानी पासी को किया गिरफ्तार राम लखन , पुत्र ,पुतानी पासी , सीतापुर के खैराबाद का निवासी है। जो वर्तमान में लखनऊ में रह रहा था काफी समय से फरार चल रहा था इटौंजा पुलिस ने उसे माधौपुर बाग के पास हाईवे के किनारे मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर जैसे अपराधी को इटौंजा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।