
(एन.आई.टी. ब्यूरो), आजमगढ़ : ठेकमा। दीदारगंज थानाध्यक्ष की ओर से इरना गोकुलपुर गांव में अपशब्द व गाली-गलौज किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष की ओर से एक महिला को अपशब्द कहा जा रहा है। साथ ही उसे किसी को बुलाने और देख लेने की बात कही जा रही है।
दीदारगंज के इरना गोकुलपुर गांव के जयनाथ मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के दबंगों ने उनकी भूमिधरी और मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि वे दबंगों के साथ मिलकर उन्हें धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने भूमिधरी में चैन लगा दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें और उनके परिवार को गाली दी गई। उन्होंने एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं इसी मामले में दीदारगंज थाना प्रभारी का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह दूसरी पक्ष को जमकर गाली दे रहे हैं। साथ ही देख लेने की भी बात कर रहे हैं।