बच्चों को स्काउट-गाइड का दिया प्रशिक्षण

(एन.आई.टी. ब्यूरो) संत कबीर नगर, 29 अक्टूबर 2024 उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर लगा। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री उदय राज तिवारी तथा प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। संत कबीर नगर जिला स्काउट गाइड कमिश्नर रमेश चंद्र यादव एवं विजय चौरसिया के निर्देशन में बच्चों को प्रार्थना, स्काउट, गीत, गांठ बांधना, टेंट लगाना आदि सिखाए गए। कैंप में अनुशासन, देश प्रेम की भावना, मिलजुलकर कार्य करना तथा हर संकट के लिए हमेशा तैयार रहने के गुर भी बताए गए। स्कूली बच्चों ने स्कूल प्रांगण में रंग-बिरंगी चादरों से टेंट लगाने समेत कई रचनात्मक कार्यों का प्रस्तुतिकरण देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री आदरणीय उदय राज तिवारी जी ने स्काउट स्कार्फ पहनाकर बच्चों का स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड के माध्यम से बच्चों में एकता की भावना, देश प्रेम और हर संकट में पूर्ण रूप से तैयार रहने की प्रेरणा व शक्ति मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि सीबीएसई द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्काउट एवं गाइड शिविर के लिए जनपद का प्रथम विद्यालय है जो हमारे लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि और हर्ष का विषय है। स्काउट और गाइड का उद्देश्य युवाओं में चरित्र, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व कौशल विकसित करना है। स्काउट और गाइड की गतिविधियों में कैम्पिंग, हाइकिंग, सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास शामिल है। इस शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान दिए गए। स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्काउट गाइड कमिश्नर रमेश चंद्र यादव एवं विजय चौरसिया के निर्देशन तथा विद्यालय के खेल शिक्षक गुलशन यादव एवं अंकित शर्मा तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों की देखरेख में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *