
फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में अलीगढ़ ओल्ड बॉयज एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आज एक निशुल्क हृदय रोग जांच संबंधी निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया |
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ, फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में अलीगढ़ ओल्ड बॉयज एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आज एक निशुल्क हृदय रोग जांच संबंधी निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। चंदन हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ. दानिश हसन काज़मी और कालीकट केरला से आए डॉ मिर्जा मोहम्मद कामरान ने इस हृदय रोग शिविर में लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों का इसीजी, इको और उनके वाईटल्स की जांच की. इनमें से लगभग 50 बच्चे भी थे जो बहुत छोटी उम्र से हृदय रोगों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं । डॉक्टर दानिश हसन ने कहा कि आज के शिविर में चेकअप स्क्रीनिंग के बाद यह तय होगा कि किसको किस तरह के इलाज की या सर्जरी की भविष्य के लिए आवश्यकता है।
कम संसाधन वाले मरीजों के लिए भी पैसे के अभाव में इलाज ना रुके, इस हेतु हम लोग सामाजिक संस्थाओं की भी मदद लेते हैं। अलीगढ़ ओल्ड बॉयज एलुमनाई एसोसिएशन के लखनऊ यूनिट के प्रेसिडेंट सैयद मोहम्मद शोएब ने कहा कि समाज से जो हमने लिया है उसको आगे चलकर के समाज में बांटना भी हमारी जिम्मेदारियों में शुमार है। अपने मिशन को पूरा करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं हमेशा आगे बढ़कर समाज के जरुरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। इस अवसर पर एएमयू ओल्ड बॉय एलुमनाई एसोसिएशन की लखनऊ यूनिट की सेक्रेटरी शाहिला हक और कोऑर्डिनेटर शारिक अहमद भी उपस्थित थे।
Leave a Reply