76 किलो का लड्डू वितरित कर -हर्षोल्लास से जश्ने आजादी ट्रस्ट ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ।जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन सम्पन्न होता रहा है। गणतंत्र दिवस के पर्व पर हिंदू मुस्लिम,सिख, ईसाई,बौद्ध और जैन समाज के धर्मगुरुओं के साथ इस वर्ष भी हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली,मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,हरपाल सिंह जग्गी,ब्रह्म कुमारी राधा बहन,महिन्दर सिंह,कृष्ण जी महाराज,सुशील दुबे,ज़ुबैर अहमद,मुर्तजा अली,अब्दुल वहीद, वामिक खान,कुदरत खान,विनोद पंजाबी,महेश दीक्षित आदि सहित कई अन्य गणमान्यों की उपस्थिति मे झंडारोहण किया गया।झंडारोहण के उपरांत विभिन्न धर्मगुरुओं के हाथों आसमान में 76 तिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए साथ ही शांति -खुशहाली के प्रतीक कबूतरों को भी उड़ाया गया,लोगो के बीच भारतीय संविधान की प्रतियां भी बांटी गई।झंडारोहण में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों सहित सभी धर्मों के धर्म गुरुओ ने शामिल होकर राष्ट्रीय -एकता और आपसी -भाईचारे का संदेश दिया।शाम को इसी स्थान पर भारत पर्व का रंगारंग समारोह भी मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा मौजूद रहे।इस मौके पर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जश्न आजादी ट्रस्ट द्वारा पिछले 10 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है मैं बराबर इस आयोजन में आ रहा हूं। आज ट्रस्ट द्वारा 76 किलो का लड्डू इस बात की गवाही दे रहा है कि जश्ने आजादी ट्रस्ट देश के लिए सबको जोड़ने का कार्य कर रही है।इसी मंच पर आज देशभक्ति के गीतो का आयोजन लखनऊ के कलाकारों द्वारा किया गया साथ ही मिल्ली फाउंडेशन की ओर से मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन सलाउद्दीन शीबू के नेतृत्व में किया गया साथ ही कई विशिष्ट उपलब्धियों के लिए नागरिकों को सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर जश्ने आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा,महामंत्री निगहत खान,चेयरपर्सन रजिया नवाज ने संयुक्त रूप से समस्त शहरवासियों से अपील की है कि अपने धार्मिक पर्वों से बढ़कर इस राष्ट्रीय पर्व को भी हर्षौल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाना चाहिए। संस्थापक सदस्य अब्दुल वहीद एवं जुबैर अहमद ने बताया की इस अवसर पर 5 कबूतर और तिरंगे गुब्बारे भी उड़ाये गए तथा संविधान की 76 प्रतियां एवं गरीबो मे कंबल का वितरण भी किया गया। एक अन्य सम्बोधन मे मुर्तज़ा अली और वामिक खान ने बताया आज ट्रस्ट ने 76 किलो का लड्डू बाट कर आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम से बनाया।आगे भी जश्ने आजादी ट्रस्ट इस तरह के आयोजन करती रहेगी । जश्ने आजादी ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी कवि वेद व्रत वाजपेई ने देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज की समस्त शाखाओं मे झंडा रोहण किया और मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक समाजसेवी,पत्रकारों सहित कई राजनेता,प्रमुखता से उपस्थित रहे । इनमे मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा,महामंत्री निगहत खान,चेयरपर्सन रजिया नवाज संस्थापक सदस्य ज़ुबैर अहमद मुर्तजा अली,वामिक खान, अब्दुल वहीद, सुशील दुबे, हरिपाल सिँह जग्गी, कुदरत उल्लाह खान,मोहमद अली साहिल,प्रदीप सिंह बब्बू,सलाउद्दीन शीबू ,संजय सिँह,अजीज सिद्दीकी,प्रदीप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन,आदेश सिंह पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन,के के आनंद वरिष्ठ अधिवक्ता,अखिलेश जायसवाल,पूर्व महासचिव सेंट्रल बार एसोसिएशन,डॉक्टर मोहम्मद फरीद खान वरिष्ठ यूनानी चिकित्सक, एडवोकेट सर्वेश सोनकर,कमर अली, मुकीत खान,अब्दुल मुईद, मो अतहर रज़ा,प्रिंस आर्या,फैसल खान, सलाउद्दीन, तौसीफ़ हुसैन,संजय गुप्ता, इमरान कुरैशी,रहनुमा,आरिफ मुकीम,शहाबुद्दीन, नुरैन,भानु प्रताप सिँह,महेश दीक्षित,आफाक मंसूरी, मोहम्मद गुलाम,हलीमा, शालिनी सिंह,अवधेश सोनकर,अमरजीत कुरील,सुरेंद्र सोनकर, सैय्यद गुलाम हुसैन,शबाब नूर,जमील मालिक,आरिफ, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *