30 मार्च को व्यापारी करेंगे भारतीय नव वर्ष का स्वागत -संदीप बंसल

लखनऊ -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1 जनवरी भारत का नव वर्ष नहीं है हमारा नव वर्ष कैलेंडर के हिसाब से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 यानी 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा।

संदीप बंसल ने कहा कि इस दिन प्रयास रहेगा कि पूरे देश में व्यापारी अपने नव वर्ष का गर्मजोशी से स्वागत करें इसके लिए संगठन द्वारा एक संयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रदीप अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय मंत्री को संयोजक बनाया गया है इसके अध्यक्ष पद पर संगठन के मुख्य संरक्षक प्रसिद्ध व्यवसाय एवं समाजसेवी सुरेश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई हैं।

संदीप बंसल ने कहा कि संत कबीर नगर में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में प्रदेश के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं । उत्तर प्रदेश टेंट एंड कैटरिंग संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार को प्रदेश में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है अभी तक संत कबीर नगर से क्षेत्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे। श्रवण अग्रहरि को प्रदेश में महामंत्री संगठन बनाया गया है गोरखपुर में जिला अध्यक्ष पद पर रहे बलराम अग्रवाल को प्रदेश कार्य समिति में लेते हुए आलोक चौरसिया को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है उत्तर प्रदेश दवा संगठन के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र नाथ दुबे को प्रदेश कर समिति सदस्य बनाया गया है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबलानी ने कहा कि कार्य समिति बैठक में व्यापारी समस्याओं से संबंधित समस्याओं को लेकर आगामी 18 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रदेश के समस्त सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन दिया जाएगा।

आज की बैठक एवं संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियो में प्रदीप अग्रवाल, सुरेश छाबलानी, शिव अग्रवाल, अश्वन वर्मा, सनत गुप्ता, अनुज गौतम, विजय कुमार,मो. सालिम, अमित भदौरिया, अनुराग बंसल, सुनीत मिश्रा, हरीश मलानी, राजीव अरोरा, राजीव कककड, समेत कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *