(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
20 गोवंशों को पड़कर भेजा गया गौशालानगर पंचायत महोना लखनऊ में शासन के निर्देशानुसार गोवंश संरक्षण हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें इधर-उधर छूटा सड़कों पर घूम रहे लगभग 20 गोवंशों को पड़कर सहादत नगर गढ़ा गौशाला भेजा गया। नगर पंचायत महोना अध्यक्ष जिया शेख के अथक प्रयास से वह वार्ड सड़कों व खेतों में जो छोटा जानवर घूम रहे थे उनको नगर पंचायत महोना की टीम द्वारा पड़कर उन्हें सहादत नगर गढ़ा गौशाला में भेजा गया। जहां उनकी अच्छे से देखभाल की जाएगी इसके अलावा क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी। उन्हें अपने खेतों की रखवाली रातों को नहीं करनी पड़ेगी इससे पहले खेतों में खड़ी फसलों को मवेशियों के झुंड पहुंचकर नष्ट कर दे रहे है।खेती किसानों के लिए समस्या बन छोटे जानवरों पर अंकुश लगाने की नगर पंचायत महोना द्वारा मुहिम चलाई जा रही है और जो भी छुट्टा जानवर नजर आएंगे उनको पड़कर गौशाला भेज दिया जाएगा।
