(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
काकोरी, लखनऊ। काकोरी रोड़ स्थित हयात इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में पाठ्यक्रम ए0एन0एम0 और जी0एन0एम0 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शासन द्वारा प्रदत्त 83 टैबलेट वितरित किये गये। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित संस्थान के अध्यक्ष मौलाना जहीर अहमद सिद्दीकी द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ हुई। संस्थान के अन्य संस्थापक सदस्य अरशद ज़हीर सिद्दीकी , तारिक़ अनवर खान,नसीम साहब एवं मोहम्मद आरिफ ने छात्र-छात्राओं को तकनीक का सदुपयोग कर अपने सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया साथ ही कहा कि सरकार की यह योजना शिक्षा को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं हयात हॉस्पिटल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ0 मेराज अहमद ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर डॉ0 मेराज अहमद ने कहा कि आधुनिक शिक्षा में डिजिटल उपकरणों की महत्वपूर्ण भूमिका है।छात्रों को इसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिए।
नोडल अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि 180 छात्र नामांकित है। जिसमें से 83 छात्रों का ई-केवाईसी के आधार पर चयन हुआ और इन्हें टैबलेट वितरित किये गये।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में मौजूद समाजसेवी अब्दुल वहीद,इमरान कुरैशी,नूरैन आलम,पत्रकार परवेज अख्तर,नजम एहसन,डा0 आदर्श त्रिपाठी,परमजीत सिंह,आमिर मुख्तार,मोहम्मद अली साहिल,तारिक अनवर खान,अरशद जहीर सिद्दीकी,मोहम्मद नसीम,नदीम फारुकी आदि ने नर्सिंग छात्राओं को अपने हाथों टेबलेट वितरित किया।