जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में पिता को खो चुकी पुणे निवासी असावरी जगदाले ने ऑपरेशन महादेव में तीनों आतंकियों के मारे जाने पर सरकार और सेना का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज उन 26 मासूमों की आत्मा को शांति मिलेगी। अब हम भी सुकून से सो सकेंगे। उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे हमलों को रोकने के लिए ऑपरेशन महादेव जैसे अभियान लगातार चलाए जाएं।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकियों को सोमवार को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया है। भारतीय सेना की इस उपलब्धि पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने भावुक संदेश दिया। उन्होंने केंद्र सरकार और सेना का आभार जताते हुए कहा कि मैं भारतीय सेना और सरकार का धन्यवाद करती हूं। आज उन 26 लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। हम भी अब चैन की नींद सो पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीद है कि आगे ऐसे हमले न हों और देश में शांति बनी रहे। सरकार को ऑपरेशन महादेव जैसे अभियान लगातार चलाते रहना चाहिए।
हमले में जान गंवाने वाले संतोष जगदाले की बेटी का भावुक संदेश, कहा- आतंकियों के खात्मे से मिली राहत
