बॉलीवुड डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच इन दिनों म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा का जिक्र खूब चल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। अनीत पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है। आइए जानते हैं कि शनिवार को फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है। चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म से ही धमाल मचा दिया है। न्यू जेनरेशन को एक्टर की हालिया रिलीज लव स्टोरी खूब पसंद आ रही है। फिल्म के गानों से लेकर सिनेमा लवर्स को इसकी लव स्टोरी खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि टिकट खिड़की पर इसके सामने नई फिल्मों का टिक पाना भी मुश्किल हो गया है। 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2 ने दस्तक दी है। ऐसे में हर किसी को संभावना थी कि इसके बाद सैयारा की आंधी थम जाएगी। हालांकि, ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। लोगों के बीच इस रोमांटिक फिल्म की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है।सैयारा फिल्म के 16वें दिन की कमाई

अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने ओपनिंग डे पर ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले दिन मूवी ने भारत में 21.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके बाद पहले सप्ताह में मूवी के हिस्से पूरे 172.75 करोड़ आए। दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद मूवी ने आसानी से 200 करोड़ के आंकडे़ को पार कर लिया। अब फिल्म नए लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ती जा रही है।
300 करोड़ से कितने कदम दूर है फिल्म?
मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म का नाम इस साल की बेहतरीन कमाई करने वाली मूवीज की लिस्ट में पहले ही शामिल हो चुका है। फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 16 दिनों के अंदर मूवी की कुल कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 289.48 करोड़ हो गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह आंकड़ा कितने दिनों में 300 के पार होता है।
