सैनिक स्कूल गोरखपुर के प्रथम प्रधानाचार्य के रूप में ले कर्नल (डॉ)अग्निवेश पांडेय की नियुक्ति हुई

(एन.आई.टी. ब्यूरो), गोरखपुर : सैनिक स्कूल गोरखपुर उत्तर प्रदेश की स्थापना दिनाँक 23/07/2021 को प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री जी की दूर दृष्टि व कुशल निर्देशन में हुई थी. आज दिनाँक 11 नवंबर 2024 को सैनिक स्कूल गोरखपुर के प्रथम प्रधानाचार्य के रूप में ले. कर्नल (डॉ)अग्निवेश पांडेय की नियुक्ति हुई है एवं उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।कर्नल पांडेय इसके पूर्व सैनिक स्कूल मैनपुरी (रक्षा मंत्रालय )के संस्थापक प्रधानाचार्य रह चुके हैं एवं उन्हें शिक्षण प्रशिक्षण में लगभग २० वर्षों का अनुभव है. वे इसके पूर्व देश के सर्वोत्कृष्ठ संस्थान जैसे इण्डियन मिलिट्री अकैडमी देहरादून और नेशनल डिफेंस अकैडमी पुणे में प्रशिक्षक की भूमिका पर रहते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. उन्हें सेना की तरफ़ से उत्कृष्ट कार्य हेतु दो बार सेना के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है । उनके कुशल निर्देशन में यह विद्यालय नए कीर्तिमान बनाएगा एवं यहां के छात्र और छात्राओं को उत्तम शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त होगा.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *