(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ : सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज में 7 दिसंबर, 2024 को एक मेले का आयोजन किया गया। यह एक सफल और मजेदार कार्यक्रम था जिसमें सभी बच्चों ने बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में दो अतिथियों, श्री अभिषेक वर्मा और कुमारी अर्चना शंकर गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्कूल के प्रबंधक, श्री शहाब हैदर का लक्ष्य बच्चों में सर्वश्रेष्ठ योग्यताओं को बढ़ाना और सबके सामने उजागर करना है। वह ज्ञान को व्यावहारिक और आनंदमय तरीके से लागू करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसमें फूड स्टॉल, गेम्स, टैटू मेकिंग, डीजे और अन्य मनोरंजक गतिविधियों सहित कई गतिविधियां थीं। एक टैलेंट हंट शो भी आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहाँ एक विशेष आकर्षण भी था- द हॉन्टेड हाउस। यह आयोजन बेहद सफल रहा और इससे सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
