साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था का अभिव्यक्ति रजत जयंती समारोह 2025

दिनांक 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को उoप्रo हिंदी संस्थान में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति के रजत वर्ष समारोह-2025 में संस्था द्वारा प्रकाशित कहानी संग्रह “ रजत कलश”, तथा  डा अमिता दुबे एवं अलका प्रमोद द्वारा रचित दो कृतियों “स्मृतियों में डा शीला मिश्र” तथा “अभिव्यक्ति की अनुभूति“ का लोकार्पण  संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्य कार आशा श्रीवास्तव को “अभिव्यक्ति वाग्देवी साहित्यश्री रजत सम्मान-2025” से सम्मानित किया गया।
तीन सत्रों में आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता थीं डा निशा गहलौत, अंजना मिश्रा, डा रश्मि श्रीवास्तव। निरुपमा मेहरोत्रा ने आशा श्रीवास्तव का तथा डा निर्मला सिंह ने डा शीला मिश्र का परिचय प्रस्तुत किया। इला सिंह ने शीला जी की कहानी का पाठ किया।  “रजत कलश” की प्रधान संपादक संस्था की डा उषा चौधरी तथा संपादक मंडल में शारदा लाल, डा अमिता दुबे, अलका प्रमोद , डा मंजू शुक्ल एवं स्नेहलता जी हैं । अभिव्यक्ति संस्था की अन्य साहित्य कार भी सम्मिलित हुई जिनमे डॉ रुचि श्रीवास्तव, डॉ अलका अस्थाना अमृतमयी ज्योत्सना सिंह, निवेदिता श्रीवास्तव, नीलमराकेश, डॉ मीरा दीक्षित डॉक्टर अर्चना प्रकाश, सुषमा गुप्ता, संजीव जाय सवाल संस्था की सदस्याओं को अभिव्यक्ति संस्था द्वारा उपहार वितरित किए गए जिसके साथ “अभिव्यक्ति की अनुभूति“ भी सभी सदस्यों को भेंट की गयी ।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *