लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील में समाधान दिवस कार्यक्रम के दौरान एक दृश्य ने सभी को हिलाकर रख दिया। DM विशाख जी के सामने पहुंची एक महिला अचानक दहाड़े मारकर रोने लगी। इससे वहां मौजूद सभी अधिकारी और फरियादी स्तब्ध रह गए। DM ने जब महिला की समस्या पूछी तो उसने अपना नाम काकोरी के बेहटा की रहने वाली विजय लक्ष्मी बताया। महिला ने बताया कि उसके 29 वर्षीय बेटे अंकित राजपूत की जमीनी विवाद में 19 फरवरी को हत्या कर दी गई थी।
परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे
उन्होंने बताया- गांव के ही सुमित कनौजिया, गोलू यादव, टउंवा और अखिलेश ने बेटे को गोली मार दी थी। सात लोगों को जेल हुई थी। अब वे सभी जेल से बाहर आ गए हैं और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
कोई सुनवाई नहीं हुई
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग कर रहे हैं। उसे बेच रहे हैं। इस संबंध में वह कई बार लेखपाल और अन्य अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत सरोजनी नगर के एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
